हथेली में हो विष्‍णु रेखा तो जरूर अमीर बनता है व्‍यक्ति, श्रीहरि हमेशा रहते हैं मेहरबान

Vishnu Rekha in Hand: हाथ की रेखाओं से काफी हद तक व्‍यक्ति के भविष्‍य के बारे में पता किया जा सकता है. फिर चाहे वो उसका करियर हो, आर्थिक स्थिति, विवाह या सेहत आदि के बारे में हो. इसके लिए हाथ की रेखाओं, आकृतियों, चिह्न, तिल, निशान आदि का अध्‍ययन किया जाता है. हस्‍तरेखा शास्‍त्र में कुछ ऐसी रेखाओं, चिह्नों के बारे में बताया गया है, जिनका हाथ में होना जातक को बहुत भाग्‍यशाली बनाता है. ऐसा व्‍यक्ति अपने जीवन में ऊंचा मुकाम पाता है, अपार धन-दौलत कमाता है और मान-सम्‍मान पाता है. ऐसी ही शुभ रेखाओं में से एक है विष्‍णु रेखा. कह सकते हैं कि यह जिन लोगों के हाथ में होती है वे पैदाइशी लकी होते हैं.

हाथ में विष्‍णु रेखा

जब हथेली में हृदय रेखा से कोई रेखा निकलकर गुरु पर्वत पर इस तरह जाए कि हृदय रेखा 2 भागों में बंटी नजर आए तो उसे विष्णु रेखा कहते हैं. यदि यह दोनों रेखाएं गुरु पर्वत तक चली जाएं तो यह जातक को बहुत भाग्‍यशाली बनाती हैं. उसे बेशुमार दौलत-शोहरत से नवाजती हैं. साथ ही इन लोगों पर भगवान विष्‍णु की विशेष कृपा रहती है. जिससे उसे हर काम में सफलता मिलती है. वह आसानी से प्रसिद्धि और दौलत पा लेता है. उनके जीवन में कष्‍ट ना के बराबर ही आते हैं.

उसे बेशुमार दौलत-शोहरत से नवाजती हैं. साथ ही इन लोगों पर भगवान विष्‍णु की विशेष कृपा रहती है. जिससे उसे हर काम में सफलता मिलती है. वह आसानी से प्रसिद्धि और दौलत पा लेता है. उनके जीवन में कष्‍ट ना के बराबर ही आते हैं.

छोटी विष्‍णु रेखा

यदि विष्‍णु रेखा की लंबाई कम हो तो जातक को इसका कुछ कम फल मिलता है. उसे सफलता, धन-दौलत तो मिलती है लेकिन पूरा फल नहीं मिलता है. साथ ही उसे सफलता के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है. हालांकि उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. उनकी धर्म-कर्म में भी रुचि रहती है. ये लोग सदाचारी यानी कि अच्‍छा आचरण करने वाले होते हैं.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. dainikapahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!