BSNL Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपरेंटिस (Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसकी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि यह भर्ती कर्नाटक सर्कल के लिए है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें आवेदन
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में अपरेंटिस (Apprentice) के पदों पर आवेदन के लिए की आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती को लेकर अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अपरेंटिस के लिए आवेदन
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में अपरेंटिस (Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की टेक्निकल या नॉन टेक्निकल (Technical/Non-Technical) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एक साल के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए इंजीनियरिंग में तकनीकी अपरेंटिस / डिप्लोमा धारक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं.
29 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में अपरेंटिस (Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन?
अपरेंटिस (Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट का आधार पर किया जाएगा. बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कर्नाटक सर्कल के लिए रिक्त पदों की संख्या 100 निर्धारित की गई है