करियर डेस्क। हमारे देश में नौकरी को समाज में अलग ही अहमियत है और अगर आपके पास सरकारी नौकरी है तो समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। इसलिए 12वीं करने के बाद से ही स्टूडेंट्स हों या पैरेंट्स उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगती है। लेकिन वर्तमान समय में लोग प्राइवेट नौकरियों की ओर भी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इनमें सरकारी नौकरी जैसी ही सुविधाओं के साथ ही बेहतर वेतन भी मिलता है। इसके साथ ही प्राइवेट नौकरियों में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर भी तेजी से बढ़ा है।
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करके थक चुके हैं और अभी तक नौकरी नहीं मिली है तो आप हमारे द्वारा यहां बताये जा रहे कुछ क्षेत्रों की ओर कदम बढ़ाकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
कंटेंट क्रिएटर
कंटेंट क्रिएटर के लिए पिछले कुछ सालों में तेजी से नौकरी उभरी हैं और आगे भी इस क्षेत्र में लगातार ग्रोथ हो रही है। डिजिटल मीडिया के जमाने में कंटेंट राइटर की मांग लगातार मार्केट में रहने वाली है। इसलिए अगर आपमें हिंदी हो या अंग्रेजी भाषा पर पकड़ है लिखने की क्षमता है तो यह क्षेत्र आपके लिए अच्छा है। इस क्षेत्र में आप ऑफिस से लेकर वर्क फ्रॉम होम की जॉब ज्वाइन कर सकते हैं।
डाटा एनालिस्ट
डिजिटल होते युग में डाटा का महत्व किसी भी कंपनी/ संस्थान के लिए डाटा और उसकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण हो गयी है। इसलिए नए वर्ष पर आप डाटा एनालिस्ट के रूप में नौकरी शुरू कर सकते हैं। डाटा एनालिस्ट का काम की कंपनी के डाटा को इकठ्ठा करके उसको सुरक्षित रखने का होता है। इस क्षेत्र में आपको सरकारी नौकरी से भी ज्यादा वेतन प्राप्त हो सकता है।
सोशल मीडिया एक्सपर्ट
अगर आपको सोशल मीडिया का ज्ञान और तो आप सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में काम कर सकते हैं। अगर आपको इस क्षेत्र की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप सोशल मीडिया एक्सपर्ट के लिए उपलब्ध विभिन्न ऑफलाइन या ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं और इसकी बारीकियां सीख सकते हैं। इसके बाद आप किसी भी कंपनी में सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में काम करके लाखों रुपये का पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।