कर रहें हैं परीक्षा की तैयारी तो दीजिए Current Affairs सवालों के जवाब

आज हम आपके लिए Current Affairs से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो UPSC Interview समेत SSC, UPTET, Railway और अन्य सरकारी Exam में पूछे जा सकते हैं.

1 . किस राज्य में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है?

  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • गुजरात
  • कर्नाटक

2 . हाल ही में डोप टेस्ट में फेल होने वाली दीपा कर्माकर का संबंध किससे है?

  • जिमनास्ट
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • कुश्ती

3 . महिंद्रा फाइनेंस ने किसे अपना नया CEO बनाया है?

  • आनंद महिंद्रा
  • राउल रेबेलो
  • अतुल मेहता
  • अर्जुन कपूर

4 . ISRO के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल कौन विकसित करेगा?

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी रुड़की
  • आईआईटी बॉम्बे

5 . किस म्यूजिक कंपोजर ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड 2023 जीता है?

  • पंडित रविशंकर
  • पंडित शिवाविशंकर
  • रिकी केज
  • ज़ाकिर हुसैन

6 .’काला घोड़ा कला महोत्सव’ कहां शुरू हुआ है?

  • मुंबई
  • दिल्ली
  • गुजरात
  • केरल

7 . ‘मातृभूमी बुक ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ किसने जीता है?

  • डॉ पैगी मोहन
  • विनोद कुमार
  • अब्दुलराज़क गुरनाह
  • जगमोहन सिंह

8 . नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप 2023 का विजेता कौन?

  • ITBP
  • SSB
  • CISF
  • Delhi Police

9 . हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने किस टीम को T20 सीरीज हरा दी?

  • पाकिस्तान
  • न्यूजीलैंड
  • इंग्लैण्ड
  • बांग्लादेश

error: Content is protected !!