नौकरी में कमाई एक निश्चित मात्रा में होती है और वर्क लोड ज्यादा होता है। ऐसे में इंसान काफी सीमित हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ बिजनेस में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है, पर मुनाफा कमाने की संभावना भी अच्छी होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसको करने पर आप लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। अगर आप नौकरी करते करते उससे तंग आ गए हैं और एक नए बिजनेस को शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। ये बिजनेस प्लान फार्मिंग से जुड़ा हुआ है। इसमें आपको अदरक की खेती करनी होगी। आप कम जगह पर इसकी खेती करके जबरदस्त मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में आपको सरकार की भी सहयोग मिलेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस खास बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से –
बाजार में अदरक की काफी मांग है। अदरक की खेती करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। इसकी खेती करने के लिए पिछली फसल के कंद का उपयोग किया जाता है।
अदरक की खेती पूरी तरह से प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर करती है। इसकी खेती करने के लिए आपको अतिरिक्त जमीन की जरूरत भी नहीं होगी। इसकी फार्मिंग आप एक हेक्टेयर भूमि पर भी कर सकते हैं। एक हेक्टेयर भूमि की खेती करने के लिए आपके पास 12 से 15 कंद की जरूरत होगी।
अदरक की बुवाई करने के लिए आपको कतार की दूरी 30 से 40 सेंटीमीटर रखनी होगी। वहीं पौधे से पौधे की दूरी को 20 से 25 सेंटीमीटर रखना होगा। अगर आप सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखकर इसकी खेती करेंगे, तो उपज के दौरान आपको अच्छी मात्रा में अदरक की प्राप्ति होगी।
अदरक को तैयार होने में लगभग 8 से 9 महीने का वक्त लगता है। एक हेक्टेयर अदरक की खेती में लगभग 7 से 8 लाख रुपये का खर्चा आता है। एक हेक्टेयर भूमि से करीब 150 से 200 क्विंटल तक अदरक आसानी से पैदा हो जाते हैं। बाजार में अदरक की मांग हमेशा रहती है। ऐसे आप आसानी से इसकी खेती करके 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।