सीमा सुरक्षा बल में ऑफिसर बनने का है सपना, तो UPSC में फटाफट करें आवेदन

BSF Recruitment 2024 Notification: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में ऑफिसर की नौकरी पाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है. अगर आप भी इस सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2024 की परीक्षा को पास करना होगा. इसके लिए यूपीएससी ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

यूपीएससी के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 186 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को निर्धारित है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

बीएसएफ में नौकरी पाने की योग्यता
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए.

बीएसएफ में अप्लाई करने की आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 अगस्त, 2024 तक 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे. इसके साथ ही आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

BSF Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
BSF Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक

बीएसएफ में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी सीमा सुरक्षा बल (BSF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी वर्ग से संबंधित लोगों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

error: Content is protected !!