Whatsapp पर स्कैम से बचना है तो तुरंत ऑन कर लें ये 5 सेटिंग…

टेक्नोलॉजी डेस्क। पिछले कुछ वक्त से ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी सबसे ज्यादा WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं जहां फेक मैसेज, फिशिंग लिंक और कॉल्स के जरिए भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आप बिलकुल भी टेंशन न लें। WhatsApp की कुछ खास प्राइवेसी सेटिंग्स ऑन करके आप इन ऑनलाइन स्कैम से बच सकते हैं। वहीं, आज हम आपको ऐसी ही 5 खास सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको अभी ऑन कर लेना चाहिए।

प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी 

आपको बता दें कि कई स्कैमर्स तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर देखकर भी आपको टार्गेट कर सकते हैं। यही नहीं आपकी फोटो का गलत यूज भी कर सकते हैं। ऐसे में हमेश अपनी प्रोफाइल पिक्चर को सिर्फ भरोसे वाले लोगों तक ही लिमिटेड रखें। इसे चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले Whatsapp की सेटिंग्स > प्राइवेसी > प्रोफाइल फोटो में जाना है और इसके बाद इधर से इसे ‘माय कॉन्टैक्ट्स’ या ‘माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ पर सेलेक्ट कर लेना है।

‘लास्ट सीन’ और ‘अबाउट’ की प्राइवेसी

Whatsapp पर अगर आपने अपना लास्ट सीन और अबाउट सभी के लिए ओपन छोड़ रखा है, तो ऐसे में स्कैमर्स आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। जी हां, आज कई ऐसे ऐप्स भी मौजूद हैं जहां आपको ये जानकारी मिल जाती है कि ये शख्स कब-कब ऑनलाइन आया था। इससे स्कैमर्स अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किस टाइम सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आपको कब टार्गेट करना सही रहेगा। इसलिए ‘लास्ट सीन’ और ‘अबाउट’ की भी प्राइवेसी चेंज कर लें।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन कर लें ऑन

ये इस लिस्ट की सबसे इंपॉर्टेंट सेटिंग है जिसे आपको बिलकुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। दरअसल, इस सेटिंग को एक बार ऑन करने के बाद कोई भी आपके WhatsApp को आपकी परमिशन के बिना इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इस सेटिंग को ऑन करने पर अगर कोई आपका OTP भी चुरा लेता है तो भी वो आपका WhatsApp अकाउंट यूज नहीं कर पाएगा। स्कैमर को आपका अकाउंट लॉगिन करने के लिए OTP के बाद 6 डिजिट का पिन भी डालना होगा।

  • इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद सेटिंग्स में प्राइवेसी > टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक क्लिक करके इसे सेटअप करें।
  • इधर अब आपको 6 अंकों का पिन सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अंत में अब आपको यहां अपनी ईमेल आईडी जोड़ देनी है ताकि अगर आप पिन भूल जाते हैं तो इसे फिर से रीसेट कर सकते हैं।

ग्रुप प्राइवेसी बदलें

पिछले कुछ वक्त से ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि स्कैमर्स पहले तो आपको किसी ग्रुप से ऐड कर देते हैं जहां आपके फायदे की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन अगर आप एक बार इनके झांसे में आ गए तो इससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है। इसलिए ग्रुप में आपको कौन ऐड कर सकता है इसकी प्राइवेसी बदलना बेहद जरूरी हो जाता है। इसे चेंज करने के लिए आपको WhatsApp सेटिंग्स > प्राइवेसी > ग्रुप्स में जाना होगा। अब इस सेटिंग को ‘माय कॉन्टैक्ट्स’ या ‘माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ पर सेलेक्ट कर लें।

Silent Unknown Caller

आपको भी कभी न कभी तो वो 25 लाख की लॉटरी जितने वाला कॉल जरूर आया होगा या आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। दरअसल, ये स्कैमर्स होते हैं और अलग-अलग नंबरों से आपको कॉल करते हैं। ऐसे में किस-किस को ब्लॉक करें समझना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप एक हिडन सेटिंग को अभी ऑन कर लें। इसकी मदद से आप ऐसी कॉल्स से बच सकते हैं। इसके लिए आपको बस WhatsApp सेटिंग्स > प्राइवेसी > कॉल्स वाले ऑप्शन में जाकर Silent Unknown Caller वाले ऑप्शन को ऑन कर देना है। अब आपको कोई भी अनजान नंबर से कॉल नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!