NPCIL में पाना चाहते हैं नौकरी, तो होना चाहिए ये सर्टिफिकेट, आवेदन शुरू

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने तारापुर, महाराष्ट्र के लिए 295 ट्रेड अपरेंटिस के पदों (NPCIL Recruitment 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती (NPCIL Recruitment 2023) के तहत फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक, कारपेंटर, मैकेनिकल मोटर व्हीकल और अन्य सहित विभिन्न ट्रेडों में बहाली की जाएगी. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NPCIL Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NPCIL Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

NPCIL के इन पदों (NPCIL Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://www.npcilcareers.co.in के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.NPCIL Recruitment 2023 के तहत कुल 295 पदों को भरा जाएगा. आपको सलाह दी जाती है कि अप्रेंटिसशिप/आयु मानदंड/शारीरिक मानक/चयन प्रक्रिया के दौरान स्टाइपेंड के विवरण और पदों के लिए अन्य अपडेट के लिए नोटिफिकेशन देखें.

 तिथियां
आवेदन ऑनलाइन शुरू होने की तिथि-11 जनवरी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 25 जनवरी

 पदों की संख्या
फिटर- 25
टर्नर- 09
इलेक्ट्रीशियन- 33
वेल्डर- 38
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 16
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 6
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक – 20
बढ़ई – 19
प्लंबर – 20
वायरमैन -16
डीजल मैकेनिक -07
यांत्रिक मोटर वाहन – 07
मशीनिस्ट – 13
पेंटर -18
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 02
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 02
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव-18
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -18
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 02
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 02
सचिवीय सहायक – 04

 शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

 आयुसीमा
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन कर रहें, उनकी आयु 25 जनवरी 2023 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ITI में सभी सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

error: Content is protected !!