इस बार होली पर लोगों को 3 दिन लगातार छुट्टी मिलने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि होली 25 मार्च, सोमवार के दिन पड़ रही है। इसलिए शनिवार, रविवार और सोमवार तक लगातार 3 दिनों की छुट्टी मिलेगी। कई लोग होंगे, जो परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर जा रहे होंगे। लेकिन ऐसे लोग भी हैं, जिनका घर बहुत दूर है, ऐसे में 3 दिनों की छुट्टी तो केवल आने-जाने में ही बीत जाएगी।
उन्हें ऑफिस से भी एक्स्ट्रा छुट्टी नहीं मिल रही है। इसलिए उन्हें इस बार होली पर घर नहीं जाने का फैसला किया है। कई लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिली है, इसलिए भी वह घर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए हमने होली के त्योहार को खास बनाने के लिए तैयारी की है।
इस बार की होली आप घर में अकेले बिताने की बजाय घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप 3 दिनों की छुट्टियों में घूमकर वापस भी आ जाएंगे।
दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग प्लान करें ट्रिप
अगर आप अपने घर-परिवार से दूर नौकरी के लिए हरियाणा, दिल्ली या नोएडा में रह रहे हैं, लेकिन होली के दिन घर नहीं जा पा रहे हैं, तो परेशान हों। ऐसे लोग होली पर कहीं घूमने के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मात्र 5 हजार में दिल्ली-एनसीआर में रहन वाले लोग कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
दिल्ली, हरियाणा और नोएडा से घूमने के लिए बहुत सारी जगहें है। जैसे आप मथुरा-वृंदावन की होली देखने जा सकते हैं। यकीन मानिए यहां की होली शानदार होती है।
इसके अलावा अगर आप होली खेलना पसंद नहीं करते हैं, तो शिमला, मनाली, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, आगरा और जयपुर जैसी जगहों पर घूमकर आ सकते हैं। यकीन मानिए मात्र 3 दिनों में आप आसानी से किसी भी जगह पर 5 हजार में ट्रिप पूरा कर लेंगे। ये ट्रिप आप अपने दोस्तों के साथ प्लान कर सकते हैं।
मुंबई और पुणे में रहने वाले लोग बनाए ट्रिप प्लान
अगर आप मुंबई या पुणे में अपने परिवार से दूर नौकरी के लिए गए हैं और कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। 3 दिनों के लिए आप थोसेघर झरना, तपोला, भीमाशंकर, लोनावाला-खंडाला, माथेरान, पंचगनी और लवासा जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यकीन मानिए ये जगह आपके होली के ट्रिप को शानदार बना देंगी।
ध्यान रखें कि अगर आप 3 दिनों का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ऐसी जगहों पर घूमने जाएं, जो आपके घर के आसपास हो। ऐसे में अगर आप ट्रिप से वापस आने में लेट भी होते हैं, तो भी समय पर ऑफिस जा सकते हैं।