रायपुर. नए साल को लेकर राजधानी रायपुर में होने वाले इवेंट्स के मद्देनजर पुलिस की सिविल लाईन स्थित कंट्रोल रूम में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह शामिल हुए. साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारी, सीएसपी और एएसपी भी मौजूद रहे. जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए. क्राइम मीटिंग में पेडिंग अपराध वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगी है.
होटल से लेकर प्राइवेट आयोजनों तक पुलिस की रहेगी नजर
नए साल में होटल, क्लब्स और फार्म हाउस में होने वाले इवेंट्स के साथ प्राईवेट पार्टीज पर भी पुलिस की नजर रहेगी. क्राइम ब्रांच और स्थानीय थानों की टीमें बनाई गई हैं. आयोजनों और सड़कों में अपराध पर लगाम कसने के उद्देश्य हो रही बैठक में रणनीति तैयार की गई है.

