अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

धार। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी कड़ी में धार जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध फायर आर्म्स और हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है।

दरअसल, जिल में अवैध हथियार की तस्करी और बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस बीच पुलिस को बाकानेर के जंगल में अवैध रूप से हथियार बनाने की सूचना मिली। जिसके आधार पर थाना प्रभारी गंधवानी और मनावर पुलिस टीम ने मौके दबिश देकर आरोपी तकदीर पिता रमेश सिंह, विकास पिता विक्रम सिंह, लक्की पिता राजेश सिंह और परवीन पिता नेपाल सिंह धर दबोचा।

पुलिस ने मौके से 1 देशी पिस्टल, 47 (12 बोर) देशी कट्टे, 4 देशी पिस्टल के कारतूस, 5 (12 बोर) देशी कट्टे के कारतूस और हथियार बनाने की सामग्री जब्त किया है। पुलिस के अनुसार जब्त माल की कीमत करीब 2 लाख 68 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल मनावर थाना पुलिस ने आरोपिायों के मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।

error: Content is protected !!