रायपुर में आरएसएस की अहम बैठक खत्म

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद आरएसएस के सह सरकार्यवाह ने डॉ. मनमोहन वैद्य मीडिया से चर्चा की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक राष्ट्रीय विचार को लेकर काम करते हैं। 36 संगठन काम करते हैं।

समाज के नए लोगों से इनका संपर्क होता है। सभी आपस में बैठकर चर्चा साझा करते हैं। हमारी बैठक निर्णय करने वाली बैठक नहीं है। स्वाधीनता का 75वीं वर्षगांठ चल रहा है। संघ से जुड़े शैक्षणिक संगठन ने 2 लाख स्कूलों में काम किया है। दरअसल बीते तीन दिनों से जो बैठक रायपुर में संघ कर रहा था, ये बातचीत उसी को लेकर थी। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद मौजूद रहे। संघ की विचारधारा के तहत काम कर रहे देश के 36 संगठनों के 250 से अधिक प्रमुख लोग इस बैठक में शामिल थे। सोमवार को ये बैठक खत्म हुई। एयरपोर्ट के पास मानस भवन में चली बैठक के बाद संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने अहम जानकारी दी।

बैठक में शामिल संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश के सभी संगठनों से चर्चा की। तय किया गया कि आने वाले दिनों में देश में कुछ सकारात्मक बदलावों पर काम होना चाहिए। इसमें देश के स्कूल-कॉलेजों में हिंदुत्व के कोर्स की बात भी है। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि बैठक में ये तय किया गया कि देश के विद्यापीठों में हिंदुत्च की पढ़ाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूएस और यूके में हिंदुत्व पर पढ़ाई हो रही है तो यहां भी होनी चाहिए।

error: Content is protected !!