इमरान खान की पार्टी ने CJI और चुनाव आयुक्त से मांगा इस्तीफा…

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान ने हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में कथित धांधली को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश से इस्तीफे की मांग की है। बता दें कि रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर ने आरोप लगाया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश चुनावों में हुई धांधली में शामिल थे।

रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकत अली चट्ठा ने आरोप लगाया कि जो उम्मीदवार चुनाव हार रहे थे, उन्हें जबरन जिताया गया है। उन्होंने दावा किया कि रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को जबरन विजेता घोषित किया गया है। ये सभी उम्मीदवार चुनाव हार रहे थे।

‘अपने पदों से इस्तीफा दें मुख्य न्यायाधीश और चुनाव आयुक्त’

वहीं, पीटीआई के एक प्रवक्ता ने मांग की है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा और मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा को रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त के खुलासों के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैसे रात के अंधेरे में जनादेश की चोरी की गई और चुनाव में धांधली की गई।

पीटीआई ने चुनाव आयोग से की यह मांग

पीटीआई के प्रवक्ता ने पूर्व आयुक्त के दावों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कबूल किया कि 70,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत को फर्जी मोहरें लगाकर हार में बदला गया है। उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग को नेशनल असेंबली में पीटीआई की 86 चुराई सीटों को तत्काल वापस करना चाहिए।

error: Content is protected !!