इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान की मुसीबत बढ़ाने वाला फैसला किया है। उनकी राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को बैन करने का फैसला किया है। शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार के इस फैसले के बाद इमरान खान की राजनीतिक पारी का अंत हो जाएगा।
सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई इस देश के लिए खतरा है, इसलिए पाकिस्तान की सरकार ने यह फैसला किया है कि इस पर बैन लगाया जाए। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया जाएगा।
पार्टी के खिलाफ हैं पुख्ता सबूत
उन्होंने आगे कहा कि इस देश का आगे बढ़ाना है, इसलिए जरूरी है कि पीटीआई को खत्म किया जाए। हम नौ मई को देश भर में हुए दंगों को नहीं भूल सकते हैं, जिसमें मासूम पाकिस्तानियों को देश के खिलाफ ही खड़ा कर दिया गया था। इस पार्टी के खिलाफ विदेशी फंडिंग और साइबर केस जैसे मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, इसलिए पार्टी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है…