बिहार के सारण जिले में शुक्रवार को दो और लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। चार दिनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। शुक्रवार को तारा अमनौर और परमानंद छपरा में इलाजरत दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं इलाजरत एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी चली गयी है। पिछले तीन दिनों से संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौतों में से अधिकतर शवों का दाह संकार कर दिया गया। स्थानीय लोगों को कहना है कि इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मकेर में गुरुवार को छापेमारी के बाद थानेदार व चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया।
बता दें कि गुरुवार को डीएम राजेश मीणा ने कहा कि शराब से मौत से इंकार नहीं है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की बात कही। जिला प्रशासन अब तक पांच लोगों के ही मरने की पुष्टि कर रहा है। गुरुवार को मकेर में एक, अमनौर में दो और मढ़ौरा के चार और दरियापुर में दो लोगों के मरने की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गयी थी। डीएम ने कहा कि इन सभी मौतों में एक बात सामान्य है कि खून की उल्टी व पेट दर्द की शिकायत की गयी है। वहीं एसपी संतोष कुमार ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आयी है, जिन्हें चिह्नित कर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
मौत के बाद खलबली, पुलिस ने शराब संग चार को पकड़ा दो दिनों के अंदर हुई इतने लोगों की संदिग्ध मौत के बाद अनुमंडल और जिले के आला अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए और मकेर में डीएम तो मढ़ौरा में एसडीओ व डीएसपी जरूरी जांच के लिए घटना वाले गावों में पहुंच गए। मकेर जगदीशपुर से पुलिस ने शराब मामले में मैना महतो और मुन्ना महतो को गिरफ्तार किया है। इनलोगों पर पहले से भी सात-सात मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि मढ़ौरा के कर्णपुरा निवासी 45 वर्षीय जवाहर महतो और जमालपुर निवासी करीब 35 वर्षीय मुन्ना सिंह की मौत मंगलवार की रात संदिग्ध अवस्था में हो गई थी जबकि कोलुआ निवासी 75 वर्षीय भूलन मांझी और कर्णपुरा निवासी 45 वर्षीय राजेश शर्मा की मौत बुधवार की रात हो गयी। इस बीच मकेर के तारा अमनौर में भी गुरुवार को बनई सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इतना ही नहीं अमनौर में भी गुरुवार को बीरेन्द्र ठाकुर व संपत महतो की जान चली गई।
नौतन गांव के अधेड़ का चल रहा इलाज
नौतन-जोधौली निवासी अधेड़ रविन्द्र गिरि की भी अचानक तबीयत बिगड़ने और उनकी आंखों की रोशनी चले जाने की बात सामने आई है । इलाज के लिए मढ़ौरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों के मुताबिक उनकी आंखों की रोशनी चली गई है। जमालपुर निवासी मुन्ना सिंह और कोलुआ निवासी भूलन माझी के परिजनों का मानना है कि उक्त दोनों की मौत ठंड लगने और गंभीर बीमारी के कारण हुई है जबकि जवाहर महतो और राजेश शर्मा के परिजन मौत का कारण शराब पीना बता रहे हैं।