रायपुर। बैंक ऑडिट और AI पर आधारित नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘अमृतकाल’ में मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नई औद्योगिक नीति भी हमारी सरकार ने लाया है. लगातार इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम भी कर रहे हैं, जितने लोगों को बुला रहे हैं ठोक-बजा के बुला रहे हैं, सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बुला रहे हैं.
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भगवान ने छत्तीसगढ़ को फुर्सत से बनाया है. खनिज संपदा के हिसाब से बहुत ही धनी छत्तीसगढ़ में लिथियम भी पाया जाता है.
मुख्यमंत्री ने संस्थान के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के पहले से यह संस्थान देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. विश्व की सबसे बड़ी अकाउंटिंग बॉडी है. वर्तमान में संस्थान के पूरे देश में आज 4 लाख से अधिक सदस्य हैं. सबसे पहले मात्र 1600 लोगों से यह संस्थान शुरू हुई थी, जिसके बाद लगातार संस्थान से लोग जुड़ते गए.
विष्णु देव साय ने कहा कि देश की प्रगति में संस्थान का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जब से देश में जीएसटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया है, उसके बाद से CA संस्थाओं की भूमिकाएं बढ़ गई है
33 सौ करोड़ रुपए की सौगात देंगे पीएम मोदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रदेश की जनता को 33 सौ करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने वाले हैं, जिसमें एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट, रेलवे समेत विकास की कई ऐसी योजनाएं शामिल है. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए 2 लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जिसके हिसाब से व्यवस्था की गई है.