बिलासपुर में PSC की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) की तैयारी कर रही छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया. घर के कमरे में छात्रा की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. मृतिका के परिजनों में शोक की लहर है. मामला सीपत थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, मृतिका पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. आज उसकी लाश घर के कमरे में फांसी से लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल खुदकुशी का कारण सामने नहीं आया है. सूचना के बाद सीपत पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!