राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। आज छतीसगढ़ के राजनांदगाव जिला स्थित ग्राम कोपेडीह में वहाँ के युवाओं को क्लोज सर्किट टीवी (CCTV) को लगाने एवं सेटिंग करने सुधारने के लिए अजय नायर के नेतृत्व में स्वालंबी भारत अभियान, ग्राम शिल्पी उधमी प्रकोष्ठ , लघु उधोग भारती छतीसगढ़ प्रांत द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वालंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय सह-समन्वयक एवं लघु उधोग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, महामंत्री सी.पी.दुबे, पूर्व कार्यलय प्रभारी डी.प्रसाद , स्वालंबी भारत अभियान के प्रांत संयोजक संजय चौबे सहित सरपंच श्रीमती यमुना साहू, राजू साहू पूर्व सरपंच, दुखित राम साहू, रामविलास साहू भी उपस्थित थे ।आज के इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनर आदित्य नायर, मोनटू जी शामिल थे बतौर सहयोगी सुश्री सौम्या दिवेदी, श्रीमती पूर्णिमा यदु, सुश्री रूचि दुबे भी शामिल थी। कार्यक्रम के उपरान्त सभी प्रार्थियो को प्रमाण पत्र सौंपा गया । कार्यक्रम के पश्चात 5 युवाओं एवं युवतियों को जॉब के लियें ऑफर भी श्री नायर द्वारा दिया गया।निश्चित रूप से ग्रामीण युवाओ को इसका लाभ प्राप्त होगा ।