राहुल की तारीफ में सिद्धू ने पढ़े कसीदे, कहा- चन्नी को सिर्फ CM नहीं बनाया, लोगों को उम्मीद भी दी

चंडीगढ़. पंजाब में नया मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आए. नवजोत सिंह सिद्धू आज अपने ही अंदाज में दिखे और उन्होंने राहुल गांधी की खूब तारीफ की.  नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक मुख्यमंत्री नहीं बनाया है बल्कि लोगों के लिए एक उम्मीद दी है. संविधान का सम्मान किया है. सिद्धू ने कहा कि नए मुख्यमंत्री ने लोगों से जो वादे किए हैं, उन पर काम करना शुरू कर दिया गया है और सोमवार को ही चार पांच जान हितैषी फैसले लिए जाएंगे.
चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू आज लंबे समय बाद नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आए.

error: Content is protected !!