संबलपुर में पुलिस ने निजात अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

राजनांदगांव। पुलिस थाना गंडई अन्तर्गत ग्राम संबलपुर में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस टीम के द्वारा आज पुलिस टीम के द्वारा ग्राम संबलपुर में पहुँचकर जन चोपाल लगाकर बैठक ली गई। उपस्थित ग्रामीणों को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के सम्बंध में थाना गंडई पुलिस टीम द्वारा विस्तार से बताते हुए गांजा, नशीले पदार्थ, ड्रग्स आदि से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया ओर इस तरह की कोई भी जानकारी होने से अवगत करने बताया गया है।
साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को साइबर क्राइम, यातायात नियमों का पालन करने, महिला एवम बच्चो संबधित अपराधो, पॉक्सो एक्ट एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया गया साथ ही आगामी पर्व होली के सम्बंध में सावधानी और शांति बनाकर पर्व मनाने समझाईश दी गई।

error: Content is protected !!