संस्कार सिटी में दसवीं बोर्ड (सीबीएसई) का परीक्षाफल शत प्रतिशत, बारहवीं का परिणाम सर्वोत्कृष्ट

राजनांदगांव। गुणवत्ता युक्त व मूल्य आधारित शिक्षा के क्षेत्र मेंअपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था ’’संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल’’ में दसवीं बोर्ड (सीबीएसई) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी अच्छे प्राप्तांकों से उत्तीर्ण हुए हैं। इस संबंध में संस्था प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी ने बताया कि दिशा मिश्रा 97 प्रतिशत एवं साक्षी मिश्रा 96 प्रतिशत प्राप्तांक हासिल कर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में22 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।उन्होंने बताया कि  प्रियांक नाग, 89 प्रतिशत नेहांशु साहू 85 प्रतिशत एवं वैभव तिर्की 85 प्रतिशत प्राप्तांक हासिल कर अपने रतिभा का परिचय देकर शाला एवं परिवार को गौरवान्वित किया। शाला के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर संस्था के प्रबंधकगण ललित अग्रवाल  (अध्यक्ष), अतुल देशलहरा (सचिव) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शानदार परिणाम के लिए पालकों ने विषय विशेषज्ञों एवं शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।पालकों ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए दूरभाष पर बधाइयॉं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!