ईरान से जंग के बीच इजरायल की सेना ने भारत से मांगी माफी… जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

तेहरान। इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है। दोनों तरफ भारी नुकसान हुआ है। ईरान में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ईरान के जवाबी हमले में इजरायल में भी क्षति पहुंची है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

दोनों देशों के नेतृत्व का रुख देखकर इस बात की दूर तक उम्मीद नहीं है कि जंग रुक जाएगी। दोनों के बीच वार और पलटवार जारी है। वहीं दुनियाभर में चिंता है। शेयर बाजारों पर जंग का असर साफ देखा जा सकता है।

इजरायल ने दुनिया को किया आगाह- कितना खतरनाक है ईरान

ईरान पर हमला करने के साथ ही इजरायल ने पूरी दुनिया को सब समझाना भी शुरू कर दिया है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना कितना जरूरी है। इजरायल की ओर से जारी एक नक्शे में बताया गया है कि यदि ईरान ने परमाणु मिसाइल हासिल कर ली, तो वह किन-किन देशों तक हमला कर सकता है। इनमें भारत भी शामिल है।

हालांकि इस दौरान इजरायल की सेना ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखा दिया। भारत ने आपत्ति ली, तो माफी मांगी और सफाई दी कि नक्शा देशों की सटीक बॉर्डर दिखाने के लिए नहीं था।

naidunia_image

Israel Iran War Updates: पहले डिफेंस सिस्टम ध्वस्त, फिर खुला हमला

  • इजरायल ने इसे ऑपरेशन राइजिंग लॉयन नाम दिया है। पहले हमले करते हुए इजरायल के 200 विमानों ने ईरान के करीब 100 ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठान और सैन्य ठिकाने इजरायल के निशाने पर रहे।
  • इन हमलों में ईरान के करीब 20 बड़े सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। केवल तेहरान में 78 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मारे गए प्रमुख लोगों में ईरान के सेना प्रमुख जनरल मुहम्मद बाघेरी, वायुसेना प्रमुख आमिर अली हाजीजादेह और इलीट फोर्स इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड का‌र्प्स (आईआरजीसी) के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी शामिल हैं।

error: Content is protected !!