बालोद। बालोद नगर के दो होनहार छात्रों ने अपने पहले ही प्रयास में अपना लोहा मनवा दिया, जी हां हम बात कर रहे हैं बालोद के स्टेशन रोड निवासी संतोष मालू के सुपुत्र जितेंद्र मालू एवं गंजपारा निवासी माधव पटेल की जिन्होंने द इंस्टिट्यूट आफ चार्टेड एकाउंटेंस आफ इंडिया के फाइनल एक्जाम एवं मीडिएट एग्जाम में पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्त्तीर्ण कर सफलता के झंडे गाड़ दिया। इनके इस उपलब्धि से शहर में हर्ष का माहौल है वहीं जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने दोनों होनहार बालको को फोन पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जितेंद्र मालू के पिता संतोष मालू ने बताया कि वह स्कूल के शुरुवाती सालो से ही पढ़ाई में जिम्मेदार था वह जैसे जैसे अन्य कक्षाओं की पढ़ाई करते गया उसका एक सपना था कि चार्टेड एकाउंटेड ही बनूँगा आज उसने अपना ही नही पूरे परिवार रिश्तेदार और अपने मित्रमंडली का सपना पूरा किया है जितेंद्र मालू एवं माधव पटेल की इस सफलता पर जैन श्रीसंघ के मोहन नाहटा यशवंत जैन मनोहर नाहटा हमीरमल नाहटा देवीचंद चोपड़ा प्रदीप चौरड़िया मुकेश जैन अनिल नाहटा विनोद श्रीश्रीमाल सुनील जैन रूपेश राखेचा अरुण बाफना मांगीलाल ढ़ेलडिया नवीन रतन बोहरा लक्की लोढा निशांत नाहर आशीष बाफना एवं गुजराती समाज से पार्षद राजू पटेल रामजी भाई पटेल कर्मसिंह भाई पटेल प्रफुल भाई पटेल धीरूभाई पटेल कल्पेश पटेल चेतन पटेल मनीष पटेल आदि लोगो ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।