महापौर द्वारा मोहारा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

राजनांदगांव। शहर विकास की कड़ी में मोहारा वार्ड नं. 47 स्थित स्कूल के पास सांसद निधि से 5.00 लाख रूपये की लागत से नगर निगम द्वारा निर्मित वाचनालय भवन का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण फीता काटकर व पट्टीका का अनावरण कर किया एवं राज्य प्रविर्तित योजनांतर्गत 14.00 लाख रूपये की लागत से तालाब सौदर्यीकरण तथा अधोसंरचान मद से 10.00 लाख रूपये की लागत से नाली एवं पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्ड वासियों की मांग एवं सुविधा अनुसार विकास कार्य कराये जा रहे है। वाचनालय खुल जाने से वार्डवासियों को शैक्षणिक, बौद्धिक एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित किताबे पढने में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर विकास के लिये राशि उपलब्ध कराये है जिससे आपके वार्ड सहित शहर में उनकी मंशानुरूप विकास कार्य कराये जा रहे है।

error: Content is protected !!