शासकीय जिला चिकित्सालय में सुविधाओं में की गई बढ़ोत्तरी

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश के बाद बसंतपुर स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की गई। कलेक्टर ने मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर लगाने तथा कम्प्यूटर से मरीजों को ओपीडी पर्ची देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी है तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर लगाए गए हैं।
सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. बीके गुप्ता से ईलाज कराने आए चंद्रकांत तिवारी ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य की परेशानी थी तथा उनके पिता संतोष तिवारी के हाईड्रोसील का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय से हुआ और वे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय जिला चिकित्सालय में बहुत अच्छा ईलाज हो रहा है और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी हैं। श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। उन्होंने शुगर एवं बीपी टेस्ट कराया। उन्होंने बताया कि यहां किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और आसानी से ईलाज उपलब्ध हुआ। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सदानी मरीजों का ईलाज कर रहे थे। मरीजों ने बताया कि यहां ईलाज की अच्छी व्यवस्था है। प्रसूति वार्ड में श्रीमती ऋतु माकण्डेय ने बताया कि वे खैरागढ़ से यहां आई हैं और पिछले दो दिनों से अस्पताल में है। यहां का ईलाज और भोजन तथा अन्य व्यवस्था बढिय़ा है। श्रीमती पार्वती, श्रीमती परमत सिन्हा, श्रीमती प्रीति श्रीवास सभी ने प्रसूति वार्ड में ईलाज तथा अन्य सभी व्यवस्था की प्रशंसा की। मां बम्लेश्वरी स्वसहायता समूह द्वारा जिला चिकित्सालय में भोजन में दाल, चावल तथा दो तरह की सब्जी, रोटी, सलाद मेनू के अनुसार मरीजों को दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री के नये भवन में शिफ्ट होने के बाद की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय जिला चिकित्सालय में जनसामान्य को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बहुत से जरूरी उपकरण मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री चले गए हैं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के व्यवस्थित संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला चिकित्सालय में स्टाफ, उपकरणों की पूर्ति तथा अन्य व्यवस्था लगातार की जा रही है। आवश्यक सामग्री फर्नीचर, कम्प्यूटर का क्रय किया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!