बीजेपी और JJP के बीच बढ़ रही दूरी? दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन पर सीएम खट्टर ने दिया बयान

चंडीगढ़. हरियाणा में गठबंधन सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच मतभेद दिन ब दिन बढ़ते दिख रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि हरियाणा में दोनों दलों के बीच मनमुटाव खत्म नहीं हुआ तो जल्द ही यह गठबंधन टूट सकता है. हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि कहीं कोई समस्या नहीं है और दोनों दल मिलकर सरकार चला रहे हैं.

हरियाणा में अगले साल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं. इस बीच हरियाणा के बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने बीते दिनों उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा था, जिसे लेकर जेजेपी खासी नाराज है. हालांकि इसे लेकर मनोहर लाल खट्टर ने सफाई देते हुए कहा, ‘प्रभारी संगठन के लिए होते हैं सरकार के लिए नहीं. उनके आगे एक चुनाव है और उसके साथ दूसरा चुनाव है. उसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने बातें सोची होंगी. उसके बारे में कमेंट नहीं कर सकता हूं.’

सीएम खट्टर से शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘संगठन के काम अपनी जगह होते हैं, सरकार के काम अपनी जगह. हम सरकार चला रहे हैं कहीं कोई समस्या नहीं है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘उनका हमारा गठबंधन चुनावी नहीं था, दोनों की आवश्यकता थी, जनहित में ये करना था… किया. जनहित में सबसे जरूरी यही होता है. उस समय बहुमत में कोई नहीं था. कुछ न कुछ करके बहुमत बनाने के लिए समझौता हुआ. उस समय जेजेपी के साथ निर्दलीयों ने भी समर्थन किया.’

बता दें कि हरियाणा के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीती थीं, वहीं जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में दोनों दनों ने सरकार गठन के गठबंधन का फैसला किया था. तब राज्य के 7 निर्दलीय विधायकों में से 6 ने भी बीजेपी का समर्थन किया था.

error: Content is protected !!