IND vs AUS : आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रनों का लक्ष्य

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतती है उसका सीरीज पर कब्जा होगा. इस मुकाबले में हार्दिक ने अपनी शानदार गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए 3 अहम विकेट झटके

पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. आस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज हेड और मार्श ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि, आस्ट्रेलिया 300 या 320 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखेगा. लेकिन पांड्या ने आस्ट्रेलिया के सपने पर पानी फेरते हुए शुरुआत के तीनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर पूरी टीम को बैकफुट में ढकेल दिया. आस्ट्रेलिया की ओर से हेड ने 33, मार्श ने 47 और कप्तान स्मिथ 0 पर ही पवेलियन लौट गए.

इसके अलावा आस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने 23, लाबुशेन ने 28, कैरी ने 38, स्टोयनिस ने 25, एबट ने 26, एगर ने 17, स्टार्क ने 10 और जेम्पा ने भी 10 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत पूरी टीम 49 ओवर पर 269 रनों पर ऑलआउट हो गई.

error: Content is protected !!