IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बॉलिंग

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच आज तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं. निर्णायक मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा. दोनों टीमें सीरीज जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 साल बाद वनडे में भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों साल 2017 में यहां आमने सामने हुई थीं. तब भारत ने बाजी मारी थी.ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी  चुनी है.

मेजबान टीम इंडिया अपने घरेलू सरजमीं पर लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने की ओर नजरे गड़ाए हुए है. भारतीय साल 2019 के बाद से अभी तक अपने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है. तब ऑस्ट्रेलिया ने ही उसे 3-2 से हराया था. भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे में कंगारुओं को 5 विकेट से मात दी थी जबकि विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत ने यहां 13 में से 7 वनडे जीते हैं. चेन्नई में 21 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मैच में टॉस जीतने वाली टीम को विजय हासिल हुई है.

टीम इंडिया को यदि तीसरा मुकाबला जीतना है तो उसके टॉप ऑर्डर को परफॉर्म करना होगा. जो पिछले दो वनडे में बुरी तरह फेल रहा है. भारत को खतरनाक पेसर मिचेल स्टार्क को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, जो इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं. मिशेल मार्श को टीम इंडिया के गेंदबाज कैसे रोक पाते हैं यह देखना दिचलस्प होगा.

error: Content is protected !!