IND vs AUS ; हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, कंगारू टीम पहले करेगी बैटिंग

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में आमने सामने हैं. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं. उधर, ऑस्ट्रेलिया की कमान अनुभवी स्टीव स्मिथ के हाथों में है. स्मिथ ने इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कंगारू टीम का नेतृत्व किया था. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अभी तक कु 5 वनडे सीरीज जीती है. मेहमान कंगारू टीम ने भारत में आखिरी बार 2018-19 में 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है. वनडे विश्व कप का आयोजन इस वर्ष भारत में होना है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबोट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.

error: Content is protected !!