IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत की जगह टीम में एंट्री मारेगा ये 27 साल का स्टार,जानिए क्यों?

Rishabh Pant injury, Ishan Kishan: ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शायद अब मैदान पर ना उतर पाएंगे. उन्हें गंभीर चोट लगी है. उनकी जगह 27 साल के एक स्टार खिलाड़ी को बुलाए जाने की खबर है.

जिस बात का डर था वही हुआ. टीम इंडिया के उपकप्तान इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब नजर नहीं आएंगे. चौथे टेस्ट की पहले दिन लगी चोट गंभीर है. इसलिए वो आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. उन्हें 6 हफ्तों के रेस्ट की सलाह दी है. इसका मतलब पंत अगले 6 हफ्तों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसका ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है. पंत की चोट के चलते एक खिलाड़ी की 2 साल बाद किस्मत चमकने वाली है. वो आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकता है. हालांकि ये खिलाड़ी पंत के बैकअप के तौर पर आएगा. प्लेइंग 11 में उनसे आगे पहले से टीम में मौजूद ध्रुव जुरेल को चांस दिया जा सकता है.

ये वही खिलाड़ी है, जिसने अपना आखिरी टेस्ट साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अब जब पंत शायद 5वां टेस्ट नहीं खेल पाएंगे तो चयन समिति इस खिलाड़ी को ओवल में होने वाले मुकाबले के लिए बुला सकती है. इसकी पूरी संभावना है. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया कि आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को लाने की पूरी तैयारी है. किशन ने करियर में अब तक 2 टेस्ट ही खेले हैं ,जिनमें उनके नाम 78 रन दर्ज हैं. वो पंत की तरह विकेटकीपर बैटर की कमी पूरी कर सकते हैं.

पंत बैटिंग कर पाएंगे या नहीं?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ऋषभ पंत मैनचेस्टर के दूसरे दिन बैटिंग करेंगे? अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनमें ये कहा गया है कि पंत जरूरत पड़ने पर इंजेक्शन लेकर बैटिंग कर सकते हैं. लेकिन हालांकि लंबे समय तक क्रीज पर खड़े रहने में उन्हें मुश्किल होगी. खबर ये भी है कि घ्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग करते दिखेंगे. पंत ने पहले दिन 48 गेंदों पर 37 रन बनाए थे और चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे.

ऋषभ पंत को कैसे लगी थी चोट?

पंत पहले दिन बढ़िया लय में दिख रहे थे. उन्होंने एक तूफानी छक्का भी ठोका था, लेकिन जब वो 37 रनों पर आए तो 68वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में चोट लगा बैठे. वो रिवर्स स्वीप को पूरी तरह मिस कर गए और गेंद सीधा उनकेने पैर के अंगूठे में जा लगी. चोट लगने के बाद बाद वो खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. मैदान पर दर्द उनका साफ दिख रहा था. आखिर में एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीधा अस्पताल ले जाया गया.

ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर है?

ऋषभ पंत को चोट गंभीर है. इसलिए उन्हें 6 हफ्तों के रेस्ट की सलाह दी गई है. पंत का दाहिना अंगूठा काम नहीं कर रहा. उसमें रैक्चर हुआ है. स्कैन रिपोर्ट में इसकी पुष्टी भी हुई है. पंत फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. पंत को पूरी तरह रिकवर होने में 2 महीने का वक्त लग सकता है.

टीम इंडिया के लिए चोट ने बढ़ाई परेशानी

टीम इंडिया पहले से ही चोट से परेशान हैं. नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप यह तीनों ही खिलाड़ी फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते ही मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हैं. अब पंत का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इस सीरीज में उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी. पंत ने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 66.00 की औसत से 462 रन बनाए हैं, जिनमें 48 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. पंत 2 शतक जमा चुके हैं. वो सीरीज में शुभमन गिल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं.

error: Content is protected !!