Sai kishore Debut County championship: इंग्लैंड में एक और भारतीय खिलाड़ी को डेब्यू हो गया है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि इंग्लैंड के काउंटी क्लब सरे के लिए डेब्यू किया. वो काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन वन में सरे के लिए दो मैच खेलने वहां पहुंचे हैं.

इन दिनों इंग्लैंड में क्रिकेट मैचों की धूम है. टीम इंडिया यहां 5 टेस्ट खेलने आई है, जबकि घरेलू क्रिकेट यानी काउंटी के मुकाबले भी चल रहे हैं. भारत- इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा. इस अहम मुकाबले से ठीक पहले भारत के एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड में डेब्यू कर लिया है. ये कोई और नहीं बल्कि स्पिनर आर साई किशोर हैं, जिन्होंने सरे (Surrey) के लिए डेब्यू किया है.
साई किशोर ने 22 जुलाई को इंग्लैंड की चैंपियन टीम सरे (Surrey) के लिए मैदान पर उतरकर अपने काउंटी करियर की शुरुआत की है. वह यॉर्कशर के खिलाफ स्कारबोरो में खेले जा रहे मुकाबले में जलवा दिखाएंगे. उनकी टीम बॉलिंग कर रही है और पहले दिन साई ने 19 ओवर में 37 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. पहले दिन यॉर्कशर ने 4 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे.
खिताब की हैट्रिक लगाने पर सरे की नजर
28 साल के साई किशोर को सरे ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए दो मैचों के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है. सरे लगातार तीन बार काउंटी चैंपियनशिप जीत चुकी है और इस बार खिताब की हैट्रिक के बाद चौथी बार खिताब पर नजर गड़ाए हुए है. ऐसे में किशोर का अनुभव टीम के लिए अहम हो सकता है. किशोर विकेट टू विकेट बॉलिंग के लिए पहचाने जाते हैं.
रेड बॉल क्रिकेट में किशोर का धांसू रिकॉर्ड है
आर साई किशोर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 192 विकेट चटकाए हैं. 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने महज 9 मैचों में ही 53 विकेट लिए थे, जो उनके फॉर्म को दर्शाता है. मार्च 2025 के बाद ये उनका पहला रेड बॉल मुकाबला है, क्योंकि तब से अब तक वह केवल टी20 क्रिकेट में सक्रिय थे.