रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे थोड़ी देर में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है। मुकाबला 1.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। स्टेडियम पहुंचने शहर में कई जगह जाम की स्थिति है। तेलीबांधा चौक पर 2KM लंबा जाम लगा है।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first.
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d7YT7IVEu9
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच मानी जाती है और ओस डे-नाइट मैच में बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है। ऐसे में टॉस का महत्व और बढ़ जाता है। दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना चाहेंगी। ऐसे में आज हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। रायपुर में अब तक टीम इंडिया ने कोई वनडे मुकाबला नहीं गंवाया है। नवा रायपुर में फैन बोला- मैं बहुत उत्साहित हूं, रायपुर में शायद विराट कोहली का आखिरी मैच हो सकता है। इसलिए उसे देखना चाहता हूं। 2nd ODI XI: Y. Jaiswal, R. Sharma, V. Kohli, R. Gaikwad, W. Sundar, KL. Rahul (c and wk), R. Jadeja, H. Rana, A. Singh, K. Yadav, and P. Krishna.

