IND vs SA Final LIVE : भारत को तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट…

IND vs SA Final LIVE, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 30 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
भारत और अफ्रीका दोनों ही बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची हैं. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के फाइनल में पहुंची और उसके पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है. जबकि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला सीजन 2007 अपने नाम किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे.
तीसरी बार फाइनल खेलने उतरी भारतीय टीम
अब 17 साल बाद रोहित की कप्तानी में चैम्पियन बनने का मौका है. इस बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में एंट्री ली. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. सबसे पहले पहले सीजन यानी 2007 में फाइनल खेला था. तब पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. इसके 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी. तब श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी. अब यह तीसरा फाइनल है.

पिछले 8 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 7 मुकाबले जीते हैं. यानी इस लिहाज से भारतीय टीम के लिए इस मैच में अच्छा संयोग बन रहा है. साथ ही 2010 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दिन में खेला जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!