IND vs SA Test Series: टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट के लिए जोरदार तैयारी कर दी शुरू…

IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के हाथों सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में खेले गए पहले मैच में पारी और 32 रनों की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट की अपनी तैयारी शुरू कर दी है. तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम (IND vs SA) सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में निराश किया था.

टीम सेंचुरियन से केपटाउन (Newlands, Cape Town) पहुंच चुकी है और उसने यहां पर अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. पहले मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) और दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली विराट कोहली (Virat Kohli) भी प्रैक्टिस सेशन से जुड़ गए हैं.

बता दें कि, राहुल और कोहली पहले टेस्ट के लिए सेंचुरियन में भारतीय टीम की ऑप्शनल प्रैक्टिस (Optional practice) में शामिल नहीं हुए थे. भारत की टीम नए वर्ष की सुबह केपटाउन पहुंची. होटल में कुछ देर आराम करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान का रुख किया. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट आवेश खान (Avesh Khan) भी टीम से जुड़ गए हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. इन खिलाड़ियों ने सेंचुरियन में शनिवार को हुए ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था.

गौरतलब है कि सोमवार को विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल, पूर्व कप्तान कोहली और युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) सहित सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टसि में हिस्सा लिया. इस बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) और कोहली ने काफी देर तक एक-दूसरे से चर्चा की. दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम अपनी तेज गेंदबाजी लाइन-अप में कुछ बदलाव कर सकती है. पहले मैच में महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को केपटाउन टेस्ट की टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज आवेश को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है जबकि शार्दल की जगह मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अंतिम एकादश में अपनी जगह बना सकते हैं.

error: Content is protected !!