India vs Zimbabwe: भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. तीसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में कप्तान राहुल ने एक स्टार प्लेयर को मौका दिया है. ये प्लेयर प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में आने के लिए तरस रहा था. मौका देकर कप्तान ने इस खिलाड़ी के डूबते हुए करियर को बचा दिया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आवेश खान (Avesh Khan) को मौका दिया है. आवेश खान को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला था. इस प्लेयर को एशिया कप में भी जगह मिली है. ऐसे में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने उन्हें लय हासिल करने का मौका दे दिया है. ये आवेश का दूसरा वनडे मैच है.
टीम इंडिया के लिए खेला है सिर्फ एक मैच
आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए अभी एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने 9.0 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. वहीं आवेश खान को अभी तक 13 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 8.68 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट ही हासिल किए हैं. हालांकि आवेश खान को एशिया कप 2022 के लिए भी टीम इंडिया जगह दी गई है.
राहुल ने किए दो बदलाव
तीसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए. उन्होंने दीपक चाहर और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. टीम इंडिया तीसरा वनडे मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दीपक चाहर, कुलदीप यादव.