अनिश्चितकालीन आंदोलन; महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। एक माह से ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल धरना-प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका महिलाओं ने आज कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस ने यह जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर दर सहित 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल धरना-प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी महिलाओं को प्रदेश में नक्सलियों का भी समर्थन प्राप्त होने की खबर है। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष-विपक्ष की ओर से कोई ठोस पहल होती दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में आंगनबाड़ी महिलाओं में हताशा-निराशा भी घर करने लगी है। फिर भी धरना-प्रदर्शन जुलूस के दौरान अपने अधिकारों को लेकर ये आवाज बुलंद करती रहीं हैं।

error: Content is protected !!