मारपीट के विरोध में तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। जिले के नायब तहसीलदार और तहसीलदार छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर आज से प्रांतव्यापी बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं। उनका यह आंदोलन रायगढ़ में कतिपय अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक सहित नायब तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मारपीट किये जाने और आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ताल धरना प्रदर्शन के पहले दिन आज कलेक्टोरेट के सामने इकट्ठे हुए जिले में पदस्थ तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने जिला दंडाधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार रायगढ़ के कार्यालय में पदस्थ लिपिक रामप्रसाद सिदार एवं भृत्य अखिलेश श्रीवास से नामजद 4 अधिवक्ताओं एवं उनके साथियों ने कर्तव्यरत रहने के दौरान अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट की है। बीच बचाव करने पहुंचे विक्रांत सिंह राठौर तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ के साथ भी मारपीट की गई। घटना को लेकर चक्रधर नगर थाना रायगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, किंतु अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसे लेकर प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया जाकर तीन िंबंदुओं में मांगें रखी गई हैं। पहला यह कि आरोपियों को आज ही गिरफ्तार किया जाये। सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा हेतु 1-4 का गार्ड देने के साथ एक मोहर्रिर की व्यवस्था दी जाए ताकि सभी सिविल कोर्ट में भयमुक्त वातावरण बने, यह दूसरी मांग है। तीसरी यह कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जाये।

error: Content is protected !!