India A squad: टीम इंडिया में 8 साल बाद लौटा ये धुरंधर, बदल गया कप्तान…

India A squad: बीसीसीआई (BCCI) ने 16 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी करते दिखेंगे. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.

इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. इस सीरीज से पहले इंडिया ए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 2 चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी, जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंडिया ए की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है, जबकि टीम में करुण नायर और ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है.

इंडिया-ए टीम इंग्लैंड में लॉयन्स के खिलाफ दो चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. ये मैच कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में होंगे. इसके बाद टीम इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी. यह मैच 13 से 16 जून तक होगा. इसके बाद सीनियर टीम के 5 टेस्ट शुरू हो जाएंगे.

करुण नायर 8 साल बाद लौटे

दाएं हाथ के करुण नायर ने 8 साल बाद वापसी की है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था. जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए, लिहाजा एक बार फिर उनकी वापसी संभव हो सकी है.

ऋतुराज और नीतीश को मिला मौका

टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे ओपनिंग बल्लेबाज शामिल हैं. शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वो पहला मैच नहीं खेलेंगे. यह दोनों प्लेयर दूसरे मैच से पहले टीम का हिस्सा बनेंगे. मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है, वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है.

दौरे का महत्व

यह दौरा युवाओं के लिए इंग्लिश परिस्थितियों में लाल गेंद क्रिकेट का अनुभव लेने का बेहतरीन मौका है. साथ ही, सीनियर टेस्ट टीम में जगह बनाने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए यह एक अहम पड़ाव होगा.

इंडिया ए स्क्वॉड (India A squad)

  • कप्तान-अभिमन्यु ईश्वरन
  • बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान
  • ऑलराउंडर- नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथार, हर्ष दुबे
  • विकेटकीपर- ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान)
  • गेंदबाज- तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, खलील अहमद, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, अंशुल कंबोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!