इंडिया अलायंस ‘बिखरा’: ममता ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, बंगाल में सभी चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान

Mamata Banerjee Broke Alliance With Congress: कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। पहले हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी से सीधी लड़ाई में करारी हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पार्टी औंधे मुंह गिरी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीत सकी। अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को तगड़ा झटका देते हुए नाता तोड़ लिया है। ममता ने विधायकों के साथ सिक्रेट बैठक में कहा कि कांग्रेस का बंगाल में भी कोई वजूद नहीं है। लिहाजा हमें यहां उनकी जरूरत नहीं है। हम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ अकेले लड़ेंगे।

दरअसल ममता बनर्जी ने पार्टी विधायकों के साछ सोमवार को एक गुप्त बैठक की। इस बैठक में पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सत्तारूढ़ ममता दीदी की टीएमसी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी राज्य में 2026 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया अलायंस पूरी तरह बिखर गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे के साथ गठबंधन के बिना ही चुनाव में उतरी थीं। वहीं, अब पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सत्तारूढ़ पश्चिम बंगाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

टीएमसी सूत्र ने सीएम ममता बनर्जी के हवाले से कहा, ‘कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की मदद नहीं की. हरियाणा में आप ने कांग्रेस की मदद नहीं की। इसलिए, भाजपा दोनों राज्यों में जीत गई. सभी को एक साथ होना चाहिए, लेकिन बंगाल में कांग्रेस का कुछ भी नहीं है। मैं अकेले लड़ूंगी। हम अकेले ही काफी हैं।

बंद कमरे में ममता ने की बैठक

टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने विधानसभा के बजट सत्र से पहले एक बैठक में अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतने का भरोसा जताया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी कुल सीट में से दो तिहाई से अधिक सीट जीतकर लगातार चौथी बार राज्य में सरकार बनाएगी। पार्टी के एक सूत्र के अनुसार, यह बैठक एक बंद कमरे में हुई थी।

पार्टी विधायकों से सतर्क रहने को कहा

बैठक में यह भी कहा गया कि समान विचारधारा वाले दलों को आपसी समझ बनानी होगी ताकि बीजेपी विरोधी वोटों का बंटवारा न हो। उन्होंने कहा, ‘अन्यथा, इंडिया गठबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को रोकना मुश्किल हो जाएगा। टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने पार्टी विधायकों से सतर्क रहने को भी कहा, क्योंकि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में विदेशियों के नाम शामिल करने की कोशिश कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!