तीरंदाजी में भारत का कमाल, दीपिका कुमारी ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह

चौथे स्‍थान पर रहीं मनु भाकर

आज हुए 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर चौथे स्‍थान पर रहीं। इसके साथ ही वे ओल‍ंंपिक में मे‍डल की हेट्रिक लगाने से चूक गईं। मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल के एकल और मिश्रित मुकाबलों में कांस्य पदक जीता है।

तीरंदाजी

भारतीय खिलाड़ी आज तीरंदाजी मुकाबले में भी दम दिखाएंगे। तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी 16वें राउंड में जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन से भिड़ेंगी, यह मुकाबला दोपहर 1:52 बजे खेला जाएगा।

भजन कौर इंडोनेशिया की दियानंदा चोइरुनिसा के खिलाफ दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर मुकाबला खेलेंगी। आज ही के दिन क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

मुक्‍केबाजी

भारतीय मुक्केबाज निशांत देव आज 71 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज से भिड़ेंगे। यह मुकाबला रात 12 बजकर 18 मिनट पर खेला जाएगा।

error: Content is protected !!