“भारत ने सुदर्शन चक्र उठा लिया है..”, संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान, बोले- भारतीय सेना शेर है…

संसद में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वक्त ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हम भगवान श्रीकृष्ण और भगवान राम से सीख लेते हैं। जिस तरह शिशुपाल की 100 गलतियों के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र उठाया था उसी तरह भारत ने भी पाकिस्तान की गलतियों पर उसे माफ़ करने के बजाए अब सुदर्शन चक्र उठा लिया है। रक्षामंत्री ने कहा कि, भारत ने आजतक किसी देश के एक इंच जमीन पर भी कब्ज़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि, शेर अगर मेंढक मारे तो शोभा नहीं देता। हमने कभी छोटे देशों को तंग नहीं किया। लेकिन पाकिस्तान ने जिस तरह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना शेर है..’

ब्रिक्स सम्मलेन में पीएम मोदी की वजह से पहनगाम हमने की निंदा की गई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यद् दिलाया कि, उन्होंने कैसे चीन के किंगदाओ में पिछले दिनों आयोजित की गई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में जॉइंट इस्टेट्मेंट पर साइन करने से इनकार कर दिया था। बता दें कि, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य गतिरोध के बाद संबंधों में आई खटास के बाद किसी रक्षा मंत्री की यह पहली चीन यात्रा थी. इस दौरान राजनाथ सिंह ने आतंकवाद, सुरक्षा और शांति समेत कई मुद्दों पर बात की. इस बैठक में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी मौजूद थे, जिनके सामने ही राजनाथ ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया.

बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद और पहलगाम पर भारत के पक्ष को पूरी मजबूती के साथ रखा. इसका नतीजा यह हुआ कि बैठक के बाद कोई संयुक्त बयान या प्रोटोकॉल जारी नहीं किया जा सका. पाकिस्तान और चीन आतंकवाद से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रक्षा मंत्री ने साझा दस्तावेज पर साइन करने से इनकार कर दिया, जिससे भारत का रुख कमजोर पड़ जाता. इस बैठक में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के साथ राजनाथ सिंह की कोई बातचीत नहीं हुई.

राजनाथ सिंह ने कहा कि, ब्रिक्स सम्मलेन में पीएम मोदी ने शानदार काम किया और उनकी वजह से ही जब इस सम्मलेन के बाद जारी जॉइंट इस्टेट्मेंट में पहनगाम हमने की निंदा की गई थी।

हमने किसी दबाव में ऑपरेशन नहीं रोका

राजनाथ सिंह ने साफ़ किया कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने सभी टारगेट हासिल कर लिए थे इसलिए ऑपरेशन रोका गया। हमारी सेना ने आतंकियों की 13 नर्सरी को नेस्तनाबूत कर दिया। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, पाक DGMO ने भारतीय DGMO के सामने ऑपरेशन रोकने की अपील की थी जिसके बाद हमने करवाई रोकी। रक्षा मंत्री ने साफ़ किया कि अगर पाकिस्तान की तरफ से अगर दोबारा इस तरह का हमला किया गया तो हम ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू करेंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा, “पहलगाम हमले के तुरंत बाद हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की और 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और संचालक निशाने पर थे। पूरा ऑपरेशन 22 मिनट के अंदर पूरा कर लिया गया।”

बता दें कि, लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी। हालांकि, ये चर्चा अपने समय पर नहीं शुरू हो सकी। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर लोकसभा में कुल 16 घंटे की चर्चा की जानी है। इस चर्चा में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। आज लगभग 1:30 बजे चर्चा की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कर दिया है।

error: Content is protected !!