भारत जोड़ो यात्रा वीडियो : नेत्रहीनों ने निकाली रैली,कहा- चली-चली भई चली-चली…भारत जोड़ो यात्रा चली

 

Bharat Jodo Yatra Viral Video: देशभर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने एक नई तस्वीर उकेर कर रख दी है. हजारों की तादाद में लोग जुड़ रहे हैं. इसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. इस भारत जोड़ो यात्रा में कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिलीं हैं, जो इस यात्रा को एक ताकत दे रही हैं. वहीं इन सबके बीच एक ऐसा वायरल वीडियो देखने को मिला, जो कहता है कि ‘इस दुनिया में प्रेम और इंसानियत से बड़ी कोई ताक़त नहीं है’.

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दृष्टिहीन (जो देख नहीं सकते) कुछ लोग भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. वे एक कतार में दिख रहे हैं, जो एक दूसरे को पकड़े हुए चल रहे हैं. इस एक साथ सभी को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक साथ जुड़कर रहने में कोई ताकत उन्हें तोड़ नहीं सकती और मजबूती से वे अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

ये वायरल वीडियो में दृष्टिहीन लोग कह रहे हैं कि चली-चली भई चली-चली…भारत जोड़ो यात्रा चली. चली-चली भई चली-चली…भारत जोड़ो यात्रा चली. इसी लय में वे निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं. इस वीडियो में एक सीख है, जो कह रही है कि एकता ही मजबूती है, जो भारत जोड़ो यात्रा की अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर है. ये वीडियो सोशल मीडिया और व्हाटसएप ग्रुपों में खूब वायरल हो रहा है. ट्वीटर यूजर ने लिखा कि- इस दुनिया में प्रेम और इंसानियत से बड़ी कोई ताक़त नहीं है

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ हिस्सों को कवर करने के बाद आजकल महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में है. पार्टी का दावा है कि देश के इतिहास में यह यात्रा किसी भी भारतीय नेता की सबसे लंबी पैदल यात्रा है. देशभर में इसे अलग-अलग राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है.

महाराष्ट्र में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना के ठाकरे गुट का भी यात्रा समर्थन मिला है. इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. यह यात्रा अगले साल मार्च कश्मीर में खत्म होगी. इस दौरान राहुल गांधी और पार्टी के सांसद, नेता और कार्यकर्ता कंटेनरों में रह रहे हैं. कंटेनरों में स्लीपिंग बेड, टॉयलेट और एसी लगे हैं.

देखिए VIRAL VIDEO-

error: Content is protected !!