India Pakistan Attack: क्या चीन ने छोड़ दिया पाकिस्तान का साथ, अब बोला- हम आतंकवाद के खिलाफ

नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के बाद अब चीन ने भी पाकिस्तान से किनारा कर लिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जिया ने इस आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा की है। गौरतलब है कि चीन से खरीदे गए एयर डिफेंस सिस्टम भी पाकिस्तान के कुछ काम नहीं आए, ऐसे में आतंकवाद को लेकर चीन के इस बयान से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उनकी ओर से दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता लाने के साथ यूएन चार्टर सहित अंतराष्ट्रीय कानून का पालने कर विवाद से बचने की सलाह दी गई है। चीन का कहना है कि विवाद से आगे स्थिति और खराब हो सकती है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शांति की बात दोहरात हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान हमेशा से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे। ये दोनों ही देश चीन के भी पड़ोसी है। ऐसे में इनके बीच बनी स्थिति से चीन चिंतित है।

चीन की हो रही किरकिरी

पाकिस्तान ने चीन से ही एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे थे। भारत ने जब पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया तो ये डिफेंस सिस्टम भारतीय मिसाइलों और ड्रोन को पकड़ ही नहीं पाए। इतना ही नहीं जिस एयर डिफेंस सिस्टम को हवाई हमला रोकने के लिए लाहौर में लगाया गया था, उसी पर हवाई हमला हो गया।

उधर पाकिस्तान ने चीनी डिफेंस सिस्टम का उपयोग कर जब भारत के शहरों को निशाना बनाया तो भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!