नई दिल्ली. बेंगलुरु में जारी 26 विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के दौरान मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया गया. सूत्रों के मुताबिक विरोधी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है. इसकी फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूजिव एलायंस (Indian National Democratic Inclusive Alliance) हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन का यह नाम टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने कल की बैठक में सुझाया था, जिसके प्रति अधिकांश दलों ने अपनी सहमति जताई.
Chak De! INDIA
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 18, 2023
So 2024 will be
Team INDIA
Vs
Team NDAChak De, INDIA!
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 18, 2023
INDIA 🇮🇳 will win
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) July 18, 2023
हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है लेकिन अधिकांश दल इस नाम के समर्थन में नजर आ रही हैं. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दल लामबंद होने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल मिलकर मीटिंग कर रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब यह दल एक साथ एक मंच पर आए हैं. इससे पहले जून में यह सभी दल पटना में एक साथ बैठे थे. सभी का मकसद एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना है ताकि वोटों के बिखराव को रोका जा सके और बीजेपी को सत्ता में तीसरी बार लौटने ना दिया जाए.