भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर आया भारतीय सेना का बड़ा बयान….

Indian Army On India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर का आज अंतिम दिन है। ऐसे में लोगों के मन में ये चल रहा कि क्या संघर्षविराम खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच फुर से बॉर्डर पर संघर्ष फिर से शुरू हो सकते है?  कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबरें चल रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज समाप्त हो रहा है। इसके बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम पर अब भारतीय सेना का बयान सामने आया है। अपने बयान में सेना ने देश के लोगों से सीजफायर की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

भारतीय सेना ने साफ किया है कि आज डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है। सेना का कहना है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबरें चल रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज समाप्त हो रहा है। भारतीय सेना ने इन अटकलों पर स्पष्ट बयान जारी किया और कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के खत्म होने की खबरें पूरी तरह गलत हैं।

‘कोई बातचीत निर्धारित नहीं…’

सेना के अनुसार, कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि आज डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी है। इस पर सेना ने कहा कि आज डीजीएमओ स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में संघर्षविराम को लेकर जो सहमति बनी थी, उसकी कोई समाप्ति तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।

क्या है मामला

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया हाउस में यह खबरें फैलाई जा रही थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम का समझौता आज समाप्त होने जा रहा है। इसके अलावा, डीजीएमओ स्तर की बातचीत को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। सेना के बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम जारी रहेगा और इसे समाप्त करने की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!