गरबा उत्सव में भारतीय संस्कृति को ठेस नहीं पहुंचने दिया जायेगा,पाश्चात्य संस्कृति को करेंगे खारिज

 

संस्कारधानी गरबा उत्सव समिति की पत्रकार वार्ता

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)।  शारदीय नौरात्र में धर्मप्रिय नागरिकों को गरबा उत्सव की मानो प्रतीक्षा ही रहती है। सो आगामी सोमवार से प्रारंभ हो रहे नौरात्रि पर्व में संस्कारधानी गरबा उत्सव समिति मठपारा स्थित शिवनाथ वाटिका में यह आयोजन करने जा रही हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष कांत अग्रवाल ने अवंत अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, प्रियेश जैन और सौरभ कांकरिया के साथ प्रेस क्लब भवन में पत्रकार वार्ता लेते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोज रात्रि साढ़े आठ बजे से गरबा उत्सव शुरू होगा और महिलाओं का सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस की गाइड लाइन के अनुसार यह आयोजन होगा। रोज करीब आठ सौ लोग गरबा उत्सव का आनंद उठा सकेंगे। हर रोज इस उत्सव में विविध आयामों पर पुरस्कार बांटे जायेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांत अग्रवाल ने खासतौर से कहा कि गरबा उत्सव में वेस्टर्न कल्चर को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दिया जायेगा और भारतीय संस्कृति को किसी भी तरह से ठेस नहीं पहुंचने देंगे। इस बीच 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। बताया कि गरबा उत्सव आयोजन का यह दूसरा साल है। बीच में कोरोना काल के चलते गरबा उत्सव नही हो सका था।

error: Content is protected !!