पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर भारत सरकार ने लगाया बैन……

नई दिल्ली।  पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भ्रम फैला रहे 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत सरकार ने बैन कर दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाय न्यूज और जीओ न्यूज के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। ये सभी भारत के खिलाफ गलत जानकारियां प्रसारित कर रहे थे।

एलओसी पर फायरिंग कर रहा पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से बौखलाया पाकिस्तान लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रहा है। भारतीय सुरक्षाबल भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 27-28 अप्रैल की दरमियानी रात पाकिस्तान ने चौथी बार फायरिंग की।

सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय भी यहां पहुंच गए और सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तानियों की संख्या कम थी, जबकि भारतीय उससे ज्यादा संख्या में मौजूद रहे।

naidunia_image

आतंकी हमले पर एनआईए की जांच जारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बारीकी से जांच कर रही है। इस दौरान घायलों और वहां मौजूद लोगों के बयान में यह सामने आया है कि आतंकियों ने सिर पर कैमरे लगा रखे थे।

naidunia_image

वो पूरी वारदात की वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। एनआईए की टीम बैसरन घाटी में आने और जाने वाले रास्तों की भी जांच कर रही है। इसमें फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की टीम भी जांच में जुटी है।

एनआईए द्वारा घायलों के लिए गए बयानों के मुताबिक शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आतंकियों की संख्या पांच से सात हो सकती है। इसमें कुछ स्थानीय भी थे, जिन्हें पाकिस्तानी में आतंकी हमले का प्रशिक्षण मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!