T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अजीत अगरकर ने चमकाई इन 15 खिलाड़ियों की किस्मत

T20 World Cup 2026: भारत समेत दुनियाभर में मौजूद करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की इंतज़ार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कुछ नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। 15 खिलाड़ियों की घोषणा के साथ ही 4 खिलाड़ियों को रिज़र्व में रखा गया है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखाई देगी, जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह करेंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम को संतुलन देंगे। बल्लेबाज़ी क्रम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौका मिला है। विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संजू सैमसन और ईशान किशन संभालेंगे।

7 फरवरी से होगी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगा। इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ंत होगी। 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, जबकि 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला होगा। इसके बाद सुपर-8 चरण के मैच खेले जाएंगे।

ICC T20 World Cup 2026 की सभी 20 टीमें

ICC T20 World Cup 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेज़बान और डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते भारत ने सीधे क्वालीफाई किया है, जबकि श्रीलंका को भी मेज़बान के रूप में एंट्री मिली है। पिछले संस्करण में टॉप-8 में रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अमेरिका ने भी स्वतः क्वालीफिकेशन हासिल किया। रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड को टूर्नामेंट में जगह मिली है।

इसके अलावा क्वालीफायर टूर्नामेंट्स के ज़रिए कई टीमें इस मेगा इवेंट तक पहुंची हैं। एशिया क्वालीफायर से नेपाल, ओमान और यूएई ने टिकट कटाया, अफ्रीका क्वालीफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने जगह बनाई, यूरोप क्वालीफायर से नीदरलैंड्स और इटली क्वालीफाई हुए, जबकि अमेरिका क्वालीफायर के ज़रिए कनाडा ने ICC T20 World Cup 2026 में प्रवेश किया।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के 4 ग्रुप्स

ग्रुप टीमें
ग्रुप A भारत, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप B ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप C इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप D दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात

8 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे T20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच

T20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच कुल 8 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू शामिल हैं।

भारत के वेन्यू: मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता

श्रीलंका के वेन्यू: कोलंबो के 2 स्टेडियम (आर प्रेमदासा और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल ?

अगर पाकिस्तान सुपर-8 से आगे बढ़ता है तो पहला सेमीफाइनल कोलंबो या फिर कोलकाता में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो कोलकाता में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा।

T20 World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीमें

टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी, जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब जीता। इसके 17 साल बाद, 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात देकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की।

भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड भी दो-दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुके हैं। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाया है।

डिफेंडिंग चैंपियन है भारत, इस बार सूर्या के हाथों में होगी टीम की कमान

भारत 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा। पिछले साल जून में बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। उस समय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी, और इस बार टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे।

RO–KO के बिना उतरेगा भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के तुरंत बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से भारत इतिहास में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के बिना खेलेगी। वहीं 2012 के बाद पहली बार भारतीय टीम किसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बिना मैदान में उतरेगी।

रोहित शर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी

आपको बता दें कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। रोहित ने भारत के लिए 4231 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 32.01 और स्ट्राइक रेट 140.89 रहा, जो उन्हें दुनिया के सबसे सफल T20 बल्लेबाजों में शामिल करता है।

भारत के पास घर में खिताब बचाने का सुनहरा मौका

भारत के पास इस बार घरेलू धरती पर अपने खिताब की रक्षा करने का सुनहरा अवसर है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में है, और कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक नेतृत्व शैली से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। स्पिन-अनुकूल पिचों और घरेलू समर्थन के चलते टीम इंडिया एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!