भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के पहले मैच में 107 रन से हरा दिया है। PAK के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रही। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया था। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया।
भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका
पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने PAK को 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में धूल चटाई थी। वहीं, पाक के खिलाफ ओवरऑल भारत की ये लगातार 11वीं जीत रही।
स्नेह-पूजा ने संभाली भारतीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 244 रन बनाए। भारत ने 6 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले।
इन दोनों के आलावा दिप्ती शर्मा ने 40 और स्मृति मंधाना ने 52 रनों की पारी खेली। वॉर्म अप मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाली हरमनप्रीत कौर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं।
वहीं, ऋचा घोष और कप्तान मिताली राज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। ऋचा के बल्ले से 1 रन तो वहीं, मिताली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू और निदा डार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके।