Operation Ajay : हमास के भीषण हमले के बाद इजरायल के जंग के माहौल से निकालकर 286 और नागरिकों को भारत सरकार के चर्चित “ऑपरेशन अजय” के तहत नई दिल्ली लाया गया है. इसमें नेपाल के भी 18 नागरिक शामिल हैं.
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने हवाई अड्डे पर इन सभी नागरिकों का स्वागत किया है. इन सभी को ऑपरेशन के तहत विशेष चार्टर्ड प्लेन से स्वदेश लाया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री पहुंचे हैं.
इजरायल में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर शुरू की है ताकि वहां रह रहे भारतीयों को हर तरह की मदद मिल सके. नई दिल्ली में एक कंट्रोल रूम खोला गया है जो 24 घंटे इजरायल और फिलिस्तीन मैं भारतीयों की स्थिति पर नजर रख रहा है. नियंत्रण कक्ष के लिए फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 हैं. मदद के लिए ईमेल आईडी [email protected] है.
286 passengers including 18 Nepalese nationals arrive onboard 5th flight in New Delhi.
Warmly received by MoS @Dept_of_AHD & @MIB_India @Murugan_MoS at the airport. pic.twitter.com/gHLS2HwjGZ
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 17, 2023
तेल अवीव में भी भारतीय दूतावास की 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 जारी किया गया है. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए [email protected] ईमेल आईडी भी जारी की गई है.